MI vs SRH जानिए आखिर कौन जीत सकता है , आज का यह रोमांचक मुकाबला

इस आईपीएल के 18वें सीजन में आज का 41 वा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा चलिए जानते हैं वह सब कुछ कि आज क्या हो सकता है इस मैच में,और किसका पलड़ा है भारी?

 

 

मौसम और पिच रिपोर्ट -मैच बिना रुकावट के होने की पूरी संभावना है क्योंकि बारिश होने के आसार मात्र एक प्रतिशत है साथ ही हैदराबाद की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के नाम रही है ,और गेंदबाजी की बात की जाए तो मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है यानी कुल मिलाकर आज का मैच बैट और बॉल की जंग है, काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है।

 

पुराने आंकड़े –

 

हैदराबाद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले –

 

कुल मैच – 82

 

जीत(पहले बैटिंग) – 37

जीत(चेस करते हुए) – 45

एवरेज स्कोर – 166

अधिकतम स्कोर – 286/6 (हैदराबाद vs पंजाब,जिसमें हैदराबाद ने बनाए थे 286 रन)

न्यूनतम स्कोर – 80/10(दिल्ली कैपिटल)

फास्ट बॉलर – 26 विकेट

स्पिन – 06 विकेट

 

MI और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले –

 

कुल मैच – 24

मुंबई की जीत – 14

हैदराबाद की जीत – 10

 

MI और SRH के बीच खेले गए अंतिम मुकाबले का नतीजा –

अंतिम मुकाबला 17 अप्रैल को मुंबई में दोनों के बीच खेला गया था जिसमें हैदराबाद के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी , आज हैदराबाद पिछला हिसाब साथ ही पूरे मुकाबले में हार का अंतर कम करना चाहेगी ,वहीं मुंबई भी अपनी स्थिति और मजबूत करते हुए लगातार चौथा मैच जीतना चाहेगी ।

 

 

इस सीजन में अभी तक MI –

 

मुंबई की टीम इस आईपीएल में अभी तक आठ मैच खेल का चार मैच जीत चुकी है और इसके साथ में छठवें स्थान पर है टीम के कप्तान रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में है चेन्नई से खेले गए मुकाबले में उन्होंने 76 रन (45गेंद,4 चौके,6 छक्के ) की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाते हुए पुनः अपना परिचय दिया था साथ ही टीम में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा भी मजबूत स्थिति में है, वही ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या तथा बिल जैक्स ,जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शानदार 36 रन भी बनाए थे और 2 विकेट भी चटकाए थे और टीम को जीत दिल दी थी , बॉलिंग में बुमराह जबरदस्त फॉर्म में है।

 

इस सीजन में अभी तक SRH –

 

हैदराबाद अब तक खेले गए 7 मुकाबले में मात्र 2 मुकाबले ही जीत सकी है ,दो मैच के साथ वह पॉइंट टेबल पर 10 में से 9 वें स्थान पर है आज टीम का दारोमदार शतकवीर अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के साथ क्लासेन तथा ईशान किशन पर होगा ,यह सभी अच्छे फॉर्म में है अभिषेक और हेड की शतकीय साझेदारी पंजाब के खिलाफ तो आपको याद ही होगी जब उन्होंने 245 रन को आसानी से चेज कर लिया था ,गेंदबाजी में कमिंस,शमी और इशन मलिंगा अच्छे फॉर्म में हैं।

 

निष्कर्ष – यह मुकाबला कड़ा होने वाला है,टिकट का पैसा वसूल हो सकता है ,आज का मैच आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को जरूर देखना चाहिए।

 

 

Leave a Comment