कावरापेठ माता मंदिर भवानीमाता देवस्थान

महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले में स्थित खूबसूरत तहसील उमरेड में कावरापेठ माता मंदिर(भवानी माता)देवस्थान स्थित है,जो कि एक खूबसूरत बगीचा और एक प्यारे से तालाब के पास स्थित है

विशेषताएं –

इस माता मंदिर की सबसे खास बात इसका लोकेशन है,जो भक्तों को इसके पहुंच में आसानी होती है ,दुर्गा पूजा में तो भक्तों की सुबह 3 बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो जाती है,ऐसा माना जाता है कि माता रानी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती है । यहां मेला का भी आयोजन होता है ,जिसमें आसपास के निवासी ही प्रसाद बच्चों के खिलोने इत्यादि बेचने के लिए अपनी अपनी स्टाल लगाते है। पूरे 9 दिन माता मंदिर(भवानी माता देवस्थान) में एक अलग ही माहौल त्यौहार जैसा महसूस होता है ,सुबह से शाम तक चहल-पहल बनी रहती है।

इस मंदिर के निर्माण में बहुत से लोगों का योगदान रहा ।लोगो ने सेवा राशि भी जमा की ।सभी ने अपना अपना सहयोग दिया इस मंदिर को बनाने में।इस मंदिर में माता जी विराजमान है,उनकी चरणपादुका है ,साथ ही बाहर में भी अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा दर्शन के लिए है। 

निष्कर्ष –

यह माता मंदिर उमरेड तथा इसके आसपास के लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है,क्योंकि यहां जो भी आता है वो माताजी के दर्शन के साथ साथ सुंदर बगीचा ,reliance में शॉपिंग भी कर सकता है ,अगर लोग फिल्में भी देखना चाहते है तो वो भी कैपिटल सिनेमा जो कि पहले बालाजी टॉकीज के नाम से प्रसिद्द था में देख सकते हैं।

यह धार्मिक स्थलों के बारे में भी विस्तार से पढ़े:

1.अयोध्या 

2 काशी विश्वनाथ मंदिर 

3. नागपुर के दर्शनीय स्थल 

 4. कुरजा मंदिर 

 

 

 

Leave a Comment