Site icon lifekhabar

मूचेपार हनुमान मंदिर

मूचेपार हनुमान मंदिर
मूचेपार हनुमान मंदिर

मूचेपार हनुमान मंदिर नागपुर से 60 किलोमीटर और उमरेड से मात्र 15 किलोमीटर दूर छोटी सी पहाड़ी पर स्थित है,लेकिन यह उमरेड के नजदीक होने के बावजूद भी भिवापुर तहसील में आता है।

मूचेपार हनुमान मंदिर –

यह मंदिर भिवापुर तहसील के बोटीझरी गांव में स्थित है जिसका पूरा का पूरा इलाका फॉरेस्ट क्षेत्र में आता है और इसका रास्ता भी जंगलों से होकर गुजरता है ,जहां पर अक्सर शेर बाघ वगैरा ग्रामवासियों को देखने को मिलता है। यह मंदिर माघ शीर्ष महीने में मात्र 5 शनिवार और 4 सोमवार को मूचेपार हनुमान मंदिर में यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें मेला भी लगता है,और काफी भीड़ रहती है।

यह चमत्कारी हनुमान मंदिर में अक्सर परिवार दोस्तों पूरा ग्रुप पिकनिक मनाने के लिए जाते है,साथ ही ऐसी मान्यता है कि यहां जो पूरे मन से हनुमान जी के दर्शन करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है।

आप यहां पर हनुमान जी के दर्शन के साथ साथ इनके भी दर्शन कर सकते है।

कावरापेठ माता मंदिर उमरेड के बारे में भी जानने के लिए यहां क्लिक करें

ऋण मुक्तेश्वर महाराज

माता चिंदा देवी जी

और यहां आपको रास्ते में ही बोटीझरी तालाब भी स्थित है जहां आप रिलेक्स होकर आनंद महसूस कर सकते है। यहां के स्थानीय लोग तथा आसपास के तथा दूर दूर से लोग घूमने फिरने के लिए आते है।

यहां अगर आपको घूमने के लिए आना है तो आपको यहां रहने की व्यवस्था नहीं मिलेगी,इसके लिए आपको उमरेड में ही होटल लेना होगा या आसपास करहंडला, महाराष्ट्र के नागपुर जिले में स्थित एक गाँव है, जो उमरेड-करहंडला वन्यजीव अभयारण्य के लिए जाना जाता है. यह अभयारण्य बाघों, तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों की आबादी के लिए प्रसिद्ध है. में रिसॉर्ट वगैरा लेकर रात में रुक सकते है,और आसपास के भी जगहों में घूमने जा सकते है।

अस्वीकरण –


यह लेख लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए है,जिससे गांव के लोगों को टूरिज्म का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें?

1. नागपुर के दर्शनीय स्थल

2.रथयात्रा पुरी का इतिहास

3. काशी विश्वनाथ मंदिर

 

Exit mobile version